एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन जालंधर को सबसे सुरक्षित शहर का दर्जा मिलने पर अपनी पीठ थपथपाने में लगा हाथ था वही अपराधियों के मंसूबे साफ खतरनाक होते नजर आ रहे हैं अभी बीते दिनों सोडल रोड पर हुई वारदात में अपराधियों ने खुलेआम एक पीवीसी कारोबारी के दफ्तर में घुसकर 10 से 12 से भी अधिक गोलियां चलाई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी अभी यह मामला सुलझा भी नहीं कि शहर में एक और बड़ी वारदात कर अपराधियों ने अपने बेखौफ हौसले बयां कर दिये।
आज मकसूदां थाना के अंतर्गत आते गांव नंगल सलेमपुर में रात करीब 9.30 बजे एक सीमेंट स्टोर के मालिक तजिन्द्रपाल सिंह बाजावा पुत्र करनैल सिंह (60) को अज्ञात युवकों ने पहले चाकू मार घायल किया और बाद में उस पर गोली चला दी। गोली नाक के करीब लगने से वह गंभीर घायल हो गया।
सीमेंट स्टोर के समीप ढाबा मालिक पप्पू कुमार पुत्र अनुरोध प्रसाद का कहना है कि दो अज्ञात युवक आए और तेजधार हथियार से घायल करने के बाद मुंह पर गोली मार कर फरार हो गए। ढाबा मालिक ने जब एक युवक को पकड़ने की कोशिश की तो हमलावर ने कहा कि पीछे हट जा नहीं तो गोली मार दूंगा, डर के मारे पप्पू कुमार पीछे हट गया। जाते हुए हमलावर कह गया कि अगर मेरे बारे किसी को कुछ बताया तो उसकी खैर नहीं।
घायल तजिन्द्रपाल सिंह बाजवा के पुत्र सिमरनप्रीत सिंह का कहना है कि हमलावर मेरे पिता को जख्मी करके ब्रीजा गाड़ी की चाबी भी छीन कर ले गए और बाद में पारिवारिक लोगों ने घायल को नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। इस वारदात की सूचना गांववासी ने थाने को दी जिस पर डी.एस.पी. करतारपुर सुखपाल सिंह रंधावा व एस.एच.ओ. कंवलजीत सिंह बल पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और बाद में घायल के बयान लेने अस्पताल गए। डी.एस.पी. ने कहा कि डाक्टरों के अनुसार तजिन्द्रपाल सिंह को गोली लगी है जिसकी हालत गंभीर है जिस कारण उन्हें डी.एम.सी. लुधियाना रैफर कर दिया गया है।