*दिवंगत सचिन जैन के परिवार के साथ पूर्व मेयर राकेश राठौर ने प्रकट की सांत्वना*
*दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाकर सचिन जैन के साथ न्याय करें प्रशासन:राकेश राठौ*
जालंधर 24 जुलाई(2021) आज भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मेयर जालंधर राकेश राठौर ने पिछले दिनों सोढल रोड मथुरा नगर में हुए गोलीकांड में मारे गए युवक सचिन जैन के परिवार के साथ मिलकर सांत्वना प्रकट की और दुख साझा किया राकेश राठौर ने कहा कि भगवान सचिन जैन की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को दुख सहने की शक्ति दे और उन्होंने प्रशासन से पुरजोर मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द जैन परिवार को न्याय दिलाकर प्रशासन अपना कर्तव्य पूरा करें और इस गोलीकांड में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में परिवार का सहयोग करें और उन्होंने प्रशासन के सामने यह भी मांग रखी थी घायल सचिन जैन के इलाज में कोताही बरतने वाले सभी हॉस्पिटल के खिलाफ भी उचित कार्रवाई करें और उनके खिलाफ कठोर से कठोर एक्शन ले ताकि आने वाले समय में कोई भी हॉस्पिटल किसी भी घायल का इलाज करने में कोताही ना बरतें इस मौके पर भाजपा जिला जालंधर के पूर्व अध्यक्ष रमन पब्बी,सन्नी शर्मा,मनीष विज,किशन लाल खंड वाले,अविनाश गोगना,सरूप,जुगनू चोपड़ा,बावा सिंह, अमित भाटिया,निर्मल सिंह,उपस्थित थे