*वार्ड 71 में 400 स्मार्ट कार्ड होल्डरो को बांटी गई दो रुपए किलो वाली गेहूं*
एक पंथ दो कार्यों को दिया अंजाम-साथ ही लगाया आयुष्मान कार्ड का भी कैं
वार्ड नंबर 71 में स्थित मोती नगर में शनिवार को पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना के तहत करीब 400 स्मार्ट कार्ड धारकों को 2 रुपये किलो वाला गेहूं बांटा गया । इस अवसर पर इलाका पार्षद प्रीत खालसा की मौजूदगी में डिपो होल्डर राकेश कुमार ने गेहूं का वितरण किया,साथ ही पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही सरबत सेहत बीमा योजना- कैप्टन अमरिन्दर सिंह-पंजाब के आयुष्मान कार्ड का कैंप भी लगाया गया । जिसमें लोगों ने एक पंथ दो कार्य का फायदा लेते हुए इसके फार्म भरे । पार्षद पति प्रीत खालसा ने कहा कि पंजाब सरकार की अच्छी सोच के चलते हर गरीब को उसका हक मिल रहा है । सरबत सेहत बीमा योजना के तहत लाभार्थी 1 साल में 5 लाख तक के निशुल्क इलाज का फायदा ले सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लोकहित की सभी स्कीमों को अपने वार्ड के जन-जन तक पहुंचाएंगे । इस अवसर पर बिल्ला प्रधान, अशर सिंह प्रधान, युवा नेता सिमरनप्रीत सिंह बवेजा, सन्नी जोहल, इंद्रजीत कौर,ललित कुमार आदी उपस्थित हुऐ ।