आई जी (retd )सुरिंदर सिंह सोढ़ी ओलिंपिन को जालंधर कैंट का हल्का इंचार्ज नियुक्त किया गया-तरनदीप सन्नी
जालंधर 14 सितम्बर : तरनदीप सन्नी जिला मीडिया इंचार्ज ने कहा की आम आदमी पार्टी की तरफ से आई जी रिटायर्ड सुरिंदर सिंह सोढ़ी ओलिंपिन को जालंधर कैंट से हल्का इंचार्ज नियुक्त किया गया | पार्टी ने उनके जिला पदरी कार्यों को देखते हुए उन्हें ये ज़िम्मेदारी सौंपी, सुरिंदर सिंह सोढ़ी ने जालंधर शहरी के जिला प्रधान रहते हुए पार्टी की लिए दिन रात मेहनत की और आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाया, जिससे पार्टी हाई कमान ने उनके कार्यों और मेहनत को देखते हुए ये ज़िम्मेदारी सौंपी | तरणदीप सन्नी ने कहा कि सुरिंदर सिंह सोढ़ी ने भी पार्टी हाई कमान का तहे दिल से धन्यवाद किया और उन्होंने कहा की जो ज़िम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी है उसे में दिलो जान से निभाउंगा तथा आने वाले दिनों में जन जागरूक अभिआन चलाऊंगा और पार्टी के कार्यों को जालंधर कैंट के लोगों तक पहुँचाऊंगा और दिन रात लोगों की सेवा करूँगा