*भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरिंदर सिंह काहलों के घर पर हुए हमले की भाजपा जालंधर कोर ग्रुप ने की कड़े शब्दों में निंदा*
*अराजकता फैलाने वालों पर शिकंजा कसने में सरकार व प्रशासन बुरी तरह रहा विफल: सुशील शर्मा*
जालंधर 17सितंबर( ) आज भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक स्थानीय पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड नजदीक (शीतला माता) मंदिर में की गई जिसमें पिछले दिनों भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरिंदर सिंह काहलो के निवास स्थान जालंधर दकोहा में जो कुछ शरारती तत्वों द्वारा अराजकता व उत्पात मचाया गया उसकी भाजपा कोर ग्रुप ने कड़े शब्दों में निंदा की और उसको सीधे तौर पर कैप्टन सरकार और स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि इस हमले को ना रोक पाने के लिए प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है सुशील शर्मा ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें अपनी बात रखने का हर किसी को पूर्ण अधिकार है अगर किसी को किसी की कोई बात बुरी लगती है तो वह इसकी शिकायत प्रशासन को करें इस तरह किसी की प्राइवेट प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा कर उसे मानसिक ठेस पहुंचाना यह कहां तक उचित है यह सरासर पंजाब में अराजकता फैलाने वालों को सरकार और प्रशासन की तरफ से पूरी तरह बढ़ावा मिल रहा है जिससे उनके हौसले और बुलंद हो रहे हैं हमारी सरकार और प्रशासन से पुरजोर मांग है कि यह हमला करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाया जाना चाहिए भाजपा कोर ग्रुप इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन के डिप्टी कमिश्नर को दे दी थी भाजपा कोर कमेटी द्वारा प्रशासन से मांग की गई है कि वह बनती कानूनी कार्रवाई इन शरारती लोगों पर करें ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक एवं मंत्री मनोरंजन कालिया,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राठौर,प्रदेश सचिव अनिल सच्चर,प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र भगत, पूर्व मेयर सुनील ज्योती,पूर्व जिलाध्यक्ष रमन पब्बी,उपस्थित थे