*पूर्व मेयर राकेश राठौर ने श्री सिद्ध बाबा सोडल जी के मंदिर में दर्शन कर सभी शहर वासियों की अच्छी सेहत और खुशहाली की कामना की*
जालंधर 19 सितंबर( ) आज श्री सिद्ध बाबा सोडल जी के मेले में जालंधर शहर के पूर्व मेयर व भाजपा पंजाब प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राठौर ने अपने सभी सहयोगियों के साथ श्री सिद्ध बाबा सोढल जी के मंदिर में बाबा जी के दर्शन कर श्री सिद्ध बाबा सोढल जी के मेले की सभी शहर वासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी ओर सभी शहर वासियों की खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की बाबा जी से कामना की इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिला जालंधर के पूर्व अध्यक्ष रमन पब्बी,पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा सनी शर्मा,अमित भाटिया,साहिल शर्मा,जय कल्याण,दिनेश शर्मा,कुणाल गोस्वामी,नरेश दीवान,तेजिंदर वालिया,अरुण मल्होत्रा,तिरलोक सिंह,मनी कुमार,बलजीत सिंह, यजीत हुरिया एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे