शक्ति पार्क बस्ती गुजां जालंधर हल्का वेस्ट में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी के 114 वें जन्मदिन को समर्पित नाटक ‘छिपने से पहले’ खेला गया ।रैड आर्ट नाटक मंडली पंजाब के कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को मोहित और भावुक कर दिया। सभी देशवासी भगत सिंह को देश की आजादी के लिए कुर्बानी के लिए याद करते हैं। डॉक्टर शिव दयाल माली स्टेट स्पोक्सपर्सन और एस सी विंग के उप प्रधान आम आदमी पार्टी ने अपनी तकरीर करते हुए भगत सिंह के जीवन के कई अनछुए पहलुओं को दर्शकों को याद दिलाया ।भगत सिंह सिर्फ जमीन की आजादी ही नहीं सामाजिक धार्मिक और आर्थिक आजादी भी चाहते थे। उन्होंने अपनी किताब ‘अछूत का सवाल’ में जातिवाद, गैर बराबरी, ऊंच-नीच, धार्मिक कट्टरता और सामाजिक शोषण के विरुद्ध गंभीर आवाज उठाई। अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के बरोबर के अधिकारों के लिए आवाज उठाई। इन पिछड़ी जातियों को संगठित होने और संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया डॉक्टर माली ने भगत सिंह जी की एक और किताब’ ‘मैं नास्तिक क्यों हूं’ पुस्तक पर भी रोशनी डाली। छिपने से पहले नाटक में कलाकारों ने जातिवाद के ऊपर कड़ा प्रहार करते हुए ‘बेबी रोटी वाला’ दृश्य पेश करते हुए सभी श्रोताओं को रुला दिया। इस नाटक के द्वारा एक बहुत बड़ा समानता और मानवता का संदेश समाज को देने की कोशिश की गई। डॉक्टर माली जी जैसे बहू प्रतिभाशाली नेता की तरफ से की गई कोशिश को खूब सराहना मिली। डॉक्टर माली जी ने इस कामयाब प्रोग्राम का श्रेय अपने साथी नौजवानों की टीम को दिया। विशेष रूप से उपस्थित रहे और इस प्रोग्राम की शोभा को बढ़ाते रहें:- पदम श्री करतार सिंह पहलवान ओलंपियन सुरेंद्र सिंह जी
सोढ़ी ,राजविंदर कौर प्रधान महिला विंग आम आदमी पार्टी पंजाब, डॉक्टर संजीव शर्मा प्रधान डॉक्टर विंग पंजाब, मास्टर तेजेंद्र कैले, विनोद बॉबी शिरोमणि कमेटी कबीर मंदिर ,विशन दास सहोता ,व्यास देव राणा, आईएस बग्गा, राही बराड़ राजकुमार, जसवंत सिंह, राकेश कौल, हेमंत सभरवाल, अजय कुमार यादव अपनी मिट्टी अपने लोग ,लखबीर सिंह ,मुख्त्यार सिंह, बंसीलाल, सचिन, जसवीर सिंह कुंडी ,वरुण, मुनीलाल कश्यप, मनोज वर्मा ,विजयपाल यादव, तेजपाल सिंह, हरप्रीत कौर,एस के जंगी, गुरनाम सिंह , शहीद उधम सिंह सोसायटी ,यंग स्टार फाउंडेशन, कबीर युवा दल जालंधर।
धन्यवाद
डॉक्टर शिव दयाल माली उप प्रधान एस सी विंग एवं स्पोक्सपर्सन आम आदमी पार्टी पंजाब। मेंेेेे