*’आप’ ने जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों पर आतंकी हमलों के खिलाफ जिले में कैंडल मार्च निकाला*
*-घाटी में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा और उनकी संपत्तियों की रक्षा करे मोदी सरकार: राजविंदर कौर और सुरिंदर सिंह सोढी*
*-हालही में लक्षित हत्याएं गंभीर चिंता का विषय, केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए: डॉक्टर शिव दयाल माली और जोगिंदर पाल शर्मा*
*10 अक्तूबर 2021*
आम आदमी पार्टी (आप) ने चंद दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में टारगेट कर मारे गए नागरिकों को रविवार को जिले में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी।
पंजाब महिला प्रधान राजविंदर कौर तथा ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी हल्का इंचार्ज जालंधर कैंट ने एक संयुक्त बयान में जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिले में कैंडल मार्च निकाला।
अल्पसंख्यक समुदाय की लक्षित (टारगेटिड) हत्याओं की निंदा करते हुए उन्होंने ने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से कश्मीरी पंडितों और सिखों सहित घाटी में अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा की मांग की। उन्होंने हाल के दिनों में हुई आतंकी गतिविधियों को गंभीर चिंता का विषय बताया। डॉक्टर शिव दयाल माली प्रवक्ता, आई एस बग्गा तथा जोगिंदर पाल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार को मामले को गंभीरता से लेकर अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने सरकार से घाटी में रहने वालों की संपत्तियों की रक्षा करने के साथ-साथ आतंकी हमलों के मद्देनजर कश्मीर छोड़ चुके लोगों की संपत्तियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी (बहाल) करने की भी मांग की।
इंदर वंश सिंह चड्डा, हरचरण सिंह संधू और रत्न सिंह ककड़कला ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार के अनुच्छेद-370 को खत्म कर घाटी में शांति बनााने और आतंकवाद पर लगाम लगाने समेत नोटबंदी का दावा झूठा और खोखला निकला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं और मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सुरक्षा प्रदान करने और आतंकवाद से निपटने में पूरी तरह विफल साबित रही है। इस मौके पर सुभाष शर्मा,हरद्वारी लाल, आई एस बग्गा, संजीव भगत, वरुण सज्जन, बलवंत भाटिया,जसकरण, प्रमप्रीत, कीमती केसर,सोनू भगत, नितिन हांडा, सुभाष भगत, रमन कुमार बंटी वार्ड प्रधान 43, बिशन लाल आदि उपस्थित थे।