अवैध नशे के कारोबार वाले परिसरों को जब्त करने का बने कानून,गुरपाल सिंह इंडियन
कपूरथला( )आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान गुरपाल सिंह इंडियन ने केंदर सरकार से मांग की है कि प्रदेश में किसी भी कोने में हो रहे अवैध नशे के कारोबार और अनैतिक कार्यों के स्थान की प्रॉपर्टी को जब्त करने का कानून बनाया जाए,ताकि अपराधियों के साथ-साथ शह देने वालों पर भी शिकंजा कसा जा सके।इंडियन ने कहा कि प्रदेश में अवैध नशे का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है,जिसमें मिलावटी व नकली शराब,अफीम,कोकीन,नशे के इंजैक्शन आदि शामिल हैं।हाल ही में पंजाब में जहरीली शराब पीने से कई गरीब घरों के चिराग बुझ गए थे।पुलिस अवैध नशे के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई भी करती है,परंतु कानून के लचीलापन का फायदा उठाकर दोषी जमानत पर छूट जाते हैं और फिर इसी धंधे में लिप्त हो जाते हैं।हालात यह है कि प्रदेश के गली-मोहल्लों में छोटे-छोटे दुकानदार इसी काम में लिप्त हैं और विशेषकर युवा वर्ग संगठित होकर इन धंधों को चला रहा है। अवैध नशे के कारोबार में युवाओं की अक्सर होने वाली गैंगवार में भी कई जानें जा चुकी हैं।पुरे पंजाब की तर्ज पर कपूरथला में भी नशे के कारोबार की जड़ें गहरी होती जा रही हैं।इस पर समय रहते अंकुश नहीं लगाया गया तो युवकों की प्रदेश के विकास में भूमिका खत्म हो जाएगी।उन्होंने कहा कि एक सख्त कानून बनाएं,जिसमें जिस परिसर में नशे का अवैध कारोबार होता पाया जाए तो उस प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया जाए।गुरपाल सिंह इंडियन ने कहा कि अकाली कांग्रेसिओ ने सत्ता के लालच में पंजाब की तीन पीढ़ीओ को बर्बाद किया है,पहली पीढ़ी को आंतकवाद के दौर में एनकांटर का नाम देकर ख़तम किया,दूसरी पीढ़ी को ड्रग्स का नशा दे कर बर्बाद किया और अब तीसरी पीढ़ी को फ्री आइलेट्स सेंटर खोलने के चुनावी वादे करके के विदेश भेजनी की बाटे की जा रही है,पंजाब की जवानी को बर्बाद करने के इलावा कुछ नहीं है।उन्होंने दावा किया कि आम आदमी की सरकार बनने पर पांच साल के अंदर विदेशो में गए युवा वापस पंजाब आएंगे,इस तरह से रोजगार दिया जाएगा।इंडियन ने कहा कि चुनावी मौसम में हर दल पंजाब को नशा मुक्त करने की बातें जोर-शोर से कर रहा है।लेकिन जमीनी हकीकत सभी दावों और वादों से बिल्कुल अलग है।जब पवार में थे तो तब नशे के कारोबार को खुद इन नेताओ ने बढ़ावा दिया और अब वोट बटोरने के लिए लोगो को झूठे वादे किये जा रहे।सरकारें आईं और गईं,लेकिन अब तक किसी भी सरकार ने पंजाब को नशा मुक्त नहीं किया,लेकिन आम आदमी पार्टी कि सरकार पंजाब को नशा मुक्त कर खुशहाल पंजाब का निर्माण करेगी।