वर्ल्ड टीबी डे के संदर्भ में tb अलर्ट इंडिया ने जालंधर में कार्यक्रम करवाया
जालंधर (अनुराग) : वर्ल्ड टीबी डे के संदर्भ में आज tb अलर्ट इंडिया ने LTBI- JEET 2.0 प्रोजेक्ट के अधीन जालंधर के L R दोआबा सीनियर सेकंडरी स्कूल में एक कार्यक्रम करवाया। इसमें dr. रघु प्रिया Distrik टीबी ऑफिसर , dr. मनीष सिंघल indian medical association, स्कूल के प्रिंसिपल , टीचर , स्टूडेंट्स व टीबी अलर्ट इंडिया की टीम मौजूद रही। Mr. गुरमेल सिंह Distrik लीड और उनकी टीम ने सबका स्वागत किया और वर्ल्ड टीबी डे पर ‘टीबी हारेगा और देश जीतेगा का मैसेज दिया। dr. रघु प्रिया ने टीबी एजुकेशन प्रोग्राम पर विस्तार से बच्चों और उपस्तिथ मेहमानों को सरकार द्वारा चलाये गए टीबी कार्यक्रम से अवगत करवाया। इस कार्यक्रम में dr मनीष सिंघल जी ने भी पूरा सहयोग दिया।