रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा पर आज पुरा जालंधर बना अयोध्या:-सनी शर्मा
जालंधर 22 जनवरी( ) आज जालंधर गुरु नानकपुरा वेस्ट शिव मंदिर में राम मंदिर अयोध्या में रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम उपलक्ष में शिव मंदिर में बड़ी स्क्रीन लगाकर अयोध्या से श्री राम मंदिर का सीधा लाइव प्रसारण राम भक्तों को दिखाया गया और मंदिर में भजन संकीर्तन किया गया और प्रभु श्री राम जी के भजन गाए। प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम भक्तों को पकोड़े और चाय लंगर वितरण किया गया और पटाखे चलाकर रामलाल जी की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाई गई इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्पोर्ट्स सेल सनी शर्मा ने कहा कि आज भगवान राम जी अपने घर में 496 सालों के उपरांत पधारे हैं और आज इसकी खुशी पूरे जालंधर में ही नहीं पूरे देश में लोगों ने उत्साह के साथ और पूरे जोश के साथ मनाई आज सचमुच में पूरे देश के राम भक्त सबसे बड़ी दीपावली मना रहे हैं लोग और इसका उत्साह सड़कों पर गलियों में मोहल्ले में मंदिरों में देखते ही बन रहा है और यह सब कुछ हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ संकल्प के कारण की सफल हो पाया है सनी शर्मा ने इस पावन पुनीत अवसर पर सभी जालंधर वीडियो को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा स्पोर्ट्स सेल पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सन्नी शर्मा मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार भाजपा स्पोर्ट्स सेल पंजाब के मीडिया इंचार्ज नितिन अबरोल, विजय बाजपाई, हेमंत पाठक, टिंकू परमार, बहन मधु, बृज बाला, विजय कुमारी राजन शर्मा अन्य राम भक्त उपस्थित थे